कलाकार सौरभ प्रामाणिक को मिला कोलकाता से सम्मान

ICCR आर्ट गैलेरी से मिला कलाकार सौरभ प्रामाणिक को सम्मान

कोलकाता में स्थित हो ची मिन्ह सारनी , ICCR आर्ट गैलरी पर स्कारलेट इंडिया की ओर से आयोजित दुर्गा अड्डा आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें से प्रखंड चांडिल के चैनपुर से कलाकार सौरभ प्रामाणिक और गोलमुरी से कलाकार देबाब्रत बैनर्जी को मेडल और सर्टिफिकेट देके समान्नित किया गया । यह वर्कशॉप 25 सितंबर को महालया के दिन रखा गया था । अलग अलग राज्य के साथ विदेशों से कलाकारों ने दुर्गा अड्डा वर्कशॉप में अपने कल्पना के रंग भरे , इस दुर्गा अड्डा आर्ट वर्कशॉप में ऑर्गेनाइजर समीर चन्द्र के द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया । अपको बता दें कि इस तरह के कई आर्ट वर्कशॉप में कलाकार सौरभ प्रामाणिक को सम्मानित किया गया है , और काफी प्रतियोगिताएं जीत चुके है । कलाकार सौरभ प्रामाणिक जमशेपुर में स्तिथ टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स में फाइन आर्ट्स की पढ़ाई पूरी करके, फिलहाल अभी श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में BFA ( बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स ) की पढ़ाई करते है ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--