बारेंदा गांव में निर्माणाधीन राधा - कृष्ण मंदिर की छत ढलाई का काम पूर्ण किया गया

संवाददाता - अबधेश महतो

सोनाहातू । प्रखंड बारेंदा गांव के पुरान टोला में गुरुवार को निर्माणाधीन राधा - कृष्ण मंदिर की छत ढलाई का काम पूर्ण किया गया। इस दौरान एकजुट ग्रामीणों की उपस्थिति में विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना के साथ मंदिर का छत ढलाई कार्य पूर्ण किया गया। मंदिर कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से यहां मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। गांव में समृद्धि आने पर लोग मंदिर निर्माण की दिशा में पहल शुरू किए। आकर्षक मंदिर निर्माण कार्य तेज गति से कराया जा रहा है। बताया कि यहां सच्चे मन से आने वाले श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती है। वही ग्रामीणों ने बताया कि इस राधा -कृष्ण मंदिर पर हर वर्ष 3 दिन हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है।मौके पर पूर्व शिक्षक कांचन पुरान, राधा गोविंद पुरान, शेन पुरान, नगेंद्र पुरान, भरत पुरान, पशुराम पुरान, धुमा पुरान, शिष्टि पुरान, समाजसेवी लालजी पुरान, गोपाल पुरान, जगतपाल पुरान, दिनेश पुरान, सूरज पुरान, अघनु पुरान, देवराज पुरान, चैतन पुरान, बृन्दावन पुरान, महिपाल पुरान सहित कई लोग उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--