जलमीनार में टंकी आदि का सफाई कर युवाओं को कर रहा प्रेरित

सफाई अभियान चलाकर किया ग्रामीणों को जागरूक 

डेस्क न्यूज

कुकड़ु - सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के खुदिलौंग के युवक मंगल चन्द्र महतो ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई व स्वच्छता को सही मायने में अपने अपनाकर युवाओं को प्रेरित भी कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान के नाम पर जहां  लोग हाथ में झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाकर खाना पुर्ती करते देखे जाते हैं । वहीं मंगल ने लोगों को सुद्ध  जल के लिए कुछ समय दान कर जल मीनारों का सफाई करने के लिए प्रेरित करते देखे जा रहे हैं।  आपको बता दूं कि कुकड़ु के ऊपर  खुदिलौंग  गांव में मंगल चन्द्र महतो के नेतृत्व में युवाओं ने सोर उर्जा चालित जल मीनार का सफाई किया। युवाओं ने टंकी के ऊपर चढ़ कर पुरे टंकी,पाइप, पास में जमे कचड़ों आदि का सफाई किया।  उन्होंने ग्रामीणों  व महिलाओं को प्रेरित कर गांव के सड़कों गलियों  में  सफाई अभियान चलाया । मंगल महतो ने बताया कि विते वर्ष से वह कुछ युवकों को साथ में मिलाकर पानी टंकीयों का साफ सफाई करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान चलाकर जहां लोग सड़क आदि का सफाई कर रहे हैं, वहीं वह लोगों को निरोग रखने के लिए पानी टंकीयों का सफाई कर युवाओं को इस संबंध में प्रेरित कर रहे हैं। मंगल चन्द्र महतो ने बताया कि जल ही जीवन है,और ग्रामीण कचड़ा से भरा पानी टंकीयों का अषुद्ध पानी पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में लगे जल मीनारों को समय समय पर साफ करने के लिए गांव के युवाओं को आगे आना चाहिए, ताकि लोग बुद्ध जल पी सके । उन्होंने कहा कि प्रायः गांवों में सोलर चालीत जल मीनार लगाया गया है और लोग टंकी का पानी को सुद्ध पानी समझकर पी रहे है। उन्होंने कहा कि हर चीज सरकार के भरोसे नहीं रहकर हमे अपने परिवार की स्वास्थ्य के लिए समय निकालकर टंकीयो का सफाई अवस्य करना चाहिए।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--