आगामी महादशामी के शुभ अवसर पर झिमडी में होगा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम।

निमडीह (SAMBHU SEN) - सरायकेला खरसावां जिला के निमडीह प्रखंड क्षेत्र के झिमड़ी में दुर्गा पूजा महादशमी के अवसर पर झिमड़ी ग्राम सोलोआना कमिटी की ओर से दिन के 10 बजे से 2 बजे तक 8 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के बच्चो के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना हे,।साथ ही दोपहर 3 बजे से लेकर सांस्कृतिक छौ नृत्य का भी आयोजन किया जाना हे,जिसमे उस्ताद निपेन सहिस पुरुलिया और सनत कुमार महतो पूर्वी सिंहभूम इन दोनो दलों की कलाकृति लोगो को देखने को मिलेंगे। साथ ही देर शाम को बालीडूंगरी में विशेष आतिसवाजी के साथ रावण दहन किया जायेगा।मेला कमिटी के गोवर्धन महतो ने जानकारी देते हुए बताया पिछले 2 वर्षो से कोरोना महामारी के कारण मेला को स्थगित किया गया था। मेला में दूर दराज से लोग पहुंचते ओर मेला का आनंद लेते थे। इसलिए पुनः इस वर्ष से मेला का किया जा रहा हे। मौके पर गोवर्धन महतो,सुबोध महतो,भक्त रंजन गोराई,धीरेन गोराई, सोमचंद महतो,पद्दालोचन महतो,मुखिया प्रतिनिधि पाथर सिंह सहित कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--