आसनसोल पीड़िता को न्याय दिलाने से कतराते हैं साउथ थानाध्यक्ष कौशिक टुंडू।


आसनसोल (LALU KUMAR) : - जिले से एक बड़ी दर्दनाक खबरें सामने आ रही है जो दिल दहलाने वाली खबरें हैं जो सुनकर आप हैरान हो जाएंगे मामला आसनसोल के बताया जा रहा है प्रसेनजीत देवनाथ पिता बैकुंठ देवनाथ ग्राम दीघापाड़ा पोस्ट ब्रजगुली थाना हरिंन घाट के रहने वाले हैं इनके साथ सुनीता दास जो आसनसोल के रहने वाली है जो सन 2016 से लेकर 17 तक मुझे जमीन विवाद के नाम पर मुझसे ₹7000000 लिया और उन्होंने कहीं की हमारे जमीन की बात खत्म होने से प्रसेनजीत देवनाथ द्वारा दी गई 70 लाख रुपया को जमीन तक तब्दील कर दूंगी तथा तरह-तरह के बहाने बनाकर प्रसेनजित देवनाथ को ठगी के साथ बलि का बकरा बनाई।

  सुनीता दास दो साइबर क्राइम गिरोह के दो सदस्य अपने साथ लेकर चलती है जो मैंने मुख दर्शक अतुल दास बताया जा रहा है दूसरा व्यक्ति का नाम नहीं मालूम है बता दें कि जब पीड़िता साउथ आना आसनसोल के थानाध्यक्ष से मिलने पहुंचे तथा आवेदन दीया न्याय का गुहार लगाया तो थाना प्रभारी कोशिक टुडु रिश्वत के अभाव में पीड़ित को थाने से बाहर जाने को कहा तथा आपस में बैठकर सम्झौता करने पर बल दिया लेकिन अंतिम उम्मीदें लेकर हमने हुमन राइट्स काउंसिल के चेयरमैन डॉ डी के साह कजरा स्टेशन रोड अंडाल हुमन राइट्स कार्यालय को भी पत्र दिया लेकिन थानाध्यक्ष पीड़ित प्रसेनजित देवनाथ को बात सुनने से भी परहेज करते दिखे।

वही डिफेंडर्स ऑफ इंटरनेशनल हुमन राइट्स काउंसिल के चेयरमैन डॉक्टर डी के साह ने साफ़ अपने बयान में बताया कि भ्रष्ट अधिकारी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हम लोग हुमन राइट काउंसिल के जितने भी सदस्य हैं जनता की सेवा के लिए सम्प्रित हूं । इसके बावजूद भी प्रशासन एवं अधिकारी पीड़िता को न्याय दिलाने से कतराते रहेंगे तो मैं दावे के साथ कहता हूं हुमन राइट काउंसिल किसी भी करवाई के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी वहीं दूसरी ओर आसनसोल साउथ थाना अध्यक्ष कोशिक टूँडू पर जमकर बरसे और साफ शब्दों में बयान दिए कि इस तरह अधिकारी पहले भी कई बार गलतियां आसनसोल साउथ थाना में कर बैठे और आज भी वही रवैया है वर्ण अपने ही विपरीत बुद्धि को छोड़कर समाज के एक समृद्ध पुलिस अधिकारी बने ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--