नीमडीह के जुगिलोंग में देर रात को हाथियों ने मचाया उत्पात,फसल रौंदे।


नीमडीह (SAMBHU SEN) – सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में आए दिन रात के अंधेरे में हाथियों के झुंड गांव के ग्रामीणों के खेत व घरों पर निशाना बना रहा हे। यह सिलसिला पिछले कुछ सालों से चलता आ रहा हे,ग्रामीणों के शिकायत करने के बाबजूद भी अबतक वन विभाग जंगली हाथियों से काबू पाने में असमर्थ होता दिख रहा हे। वहीं मंगलवार की देर रात को जंगली हाथियों का झुंड निमडीह के जुगिलोंग गांव के किसानों का लगे धान के फसलों पर धावा बोला,जिसमे बबलू गोप,पूना गोप, हराधन गोप, रहीनाथ गोप,पद्दालोचन गोप के खेतो में लगे धान के फसल को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीण बबलू गोप ने जानकारी देते हुए बताया पिछले 2,3 दिनों से जंगली हाथियों का झुंड हमारे गांव व आसपास के गांव में शाम ढलते ही आक्रमण करना शुरू कर देता है। ग्रामीण इस वार बारिश सही से नहीं होने के कारण धान की खेती बहुत ही कम जमीन में कर पाए , जितने भी हुआ हे उसमे अभी जंगली हाथियों का आक्रमण हो रहा हे,इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया हे,ग्रामीणों का समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द जंगली हाथियों पर काबू पाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए, नहीं तो ग्रामीणों को एक एक निवाला के लिए तरशना पड़ेगा। मौके पर बबलू गोप,पूना गोप,हराधन गोप,राहिनाथ गोप,पद्दालोचन गोप सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--