विधायक ने किया टीएमएच में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था

डेस्क न्यूज

चांडिल - चांडिल डैम पुनर्वास कार्यालय के समीप बैठे अनिश्चितकालीन अनशनकारियो के बीच ट्रैक्टर पलटने से हुए घायलों को बेहतर ईलाज के लिए टाटा मुख्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ विधायक सविता महतो टीएमएच पहुंच कर चिकित्सकों को सभी घायलों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया व इलाज का समुचित व्यवस्था किया। वही विधायक सविता महतो एवं सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा इलाजरत मरीज सीता राम गोराई वार्ड 4Aबेड नंबर 34 जिसका इलाज का कुल खर्चा आठ हजार दो सौ रूपया, प्रसांत महतो 4A बेड नंबर 11 का इलाज का कुल 11 हजार रुपया व राकेश रंजन महतो बेड नंबर 14 जिसका खर्च 82 हजार रुपया और एमआरआई के लिए नगद दस हजार रुपया भुगतान किया गया। वही अस्पताल से दो मरीज का छुट्टी होने पर परिजन के एकाउंट में पैसा दिया गया और घर पहुंचाने का काम किया गया। वही घायल के परिजनों ने विधायक व उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--