लंफी स्कीन डीज़ीज़ को लेकर जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने किया जागरुक

ईचागढ़ (डेस्क न्यूज) - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में  मवेशियों में फैले लंफी स्कीन डीज़ीज़ को लेकर जिला पशुपालन विभाग कि ओर से चिकित्सा सह जागरूकता शिविर लगाया गया। रघुनाथपुर में किसानों के  पशु धनों में फैले विदेशी वायरस जनीत लंफी स्कीन डीज़ीज़ की सुचना पर जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर संजय कुमार शुक्रवार को गांव में शिविर लगाकर मवेशियों का जांच कर दवा का वितरण किया।  वहीं गांव में गाय , बैलों को वैक्सीन भी दिया गया। गांव में घुम घुम कर चिकित्सकों का टीम मवेशियों का जांच कर दवा का वितरण किया। वहीं वैक्सीन भी दिया गया। वहीं डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि लुंफी स्कीन डीज़ीज़ भारत में नहीं पाया जाता है। उन्होंने कहा कि पशुओं को अन्य देशों में आयात निर्यात से यहां भी पांव पसार रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार का विषाणु जनित वायरस है, जो  किसानों को जागरूक कर ही इसका फैलाव को रोका जा सकता है। मौके पर अनुमंडल पशु चिकित्सा पदाधिकारी समरजीत मंडल, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी हरेलाल महतो , मुखिया प्रतिनिधि दयाल सिंह मुण्डा,पारा वेटनरी मनोरंजन प्रामाणिक,बुका कुमार, काशीनाथ लोहरा,आदि उपस्थित थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--