विधायक समीर महान्ती जी ने दो जाहेरगाङ का किया शिलान्यास


आदिवासी कल्याण विभाग ITDA
 परियोजना निदेशक द्रारा स्वीकृत चाकुलिया प्रखंड अतंर्गत जामुआ पंचायत के बामनडीह गांव एवं श्यामसुंदरपुर पंचायत के श्यामसुंदरपुर गांव मे जाहेरगाङ घेराबंदी कार्य का शिलान्यास नरियल फोङकर व फीता काटकर किया। वहीं विधायक श्री महांती ने कहा कि आज जाहर स्थानों का संरक्षण नहीं हो पा रहा है, जिससे कई प्राचीन धरोहर खतरे में है। ऐसे समय में झारखंड सरकार जाहेर थान,जाहेरगाड़ का संरक्षण हेतु घेराबंदी व सौंदर्यीकरण का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जाहेरगाड़ आस्था का केंद्र के साथ पर्यावरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं प्राचीन धरोहर भी है,जिसे संरक्षित करना हम सबों का दायित्व है।
मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीससूत्री जिला सदस्य डोमन माझी,जिला सह सचिव समीर दास, बड़ामारा मुखिया दसरथ मुर्मू,मिठू हांसदा,प्रखंड उपाध्यक्ष विजय गोस्वामी,श्यामसुंदरपुर पंचायत अध्यक्ष कुंवर टुडू,सचिव मनोरंजन महतो,युवा नेता राहुल महतो,सहदेव गोप,विशाल बारीक,सनत घोष,मिथुन कर, दोनो गांव के ग्रामीणों ओर महिलाओं उपस्थित थे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--