आगामी 6 व 7 अक्टूबर को एचएलएम ट्रॉफी का होगा आयोजन

चांडिल (DESK NEWS) : आगामी 6 तथा 7 अक्टूबर को जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक, समाजसेवी एवं आजसू नेता श्री हरेलाल महतो जी के जन्मदिन के अवसर पर एचएलएम ट्रॉफी - भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सदस्य देवराज महतो ने बताया कि हरेलाल महतो जी के जन्मदिन के अवसर पिछले तीन साल से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस साल हरेलाल महतो जी का जन्मदिन भव्य रूप से मनाया जाएगा और प्रतियोगिता भी भव्य होगी। देवराज महतो ने बताया कि जन सेवा ही लक्ष्य ओर से इस एचएलएम ट्रॉफी का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 16 टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी। प्रथम दिन 6 अक्टूबर को सुबह आठ बजे चांडिल प्रखंड के धातकीडीह फुटबॉल मैदान में जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक श्री हरेलाल महतो जी द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। प्रथम दिन एचएलएम ट्रॉफी का शुभारंभ जेएफसी के सीईओ मुकुल विनायक चौधरी के हाथों होगा। 6 अक्टूबर को कुल 8 टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन 7 अक्टूबर को भी बचे हुए 8 टीमों के बीच मैच होगी। इसके बाद शाम को फाइनल मुकाबला होगा,ल्य। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इसके अलावा कई नेता, पंचायत जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, खेल प्रेमी आदि अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं।  
दो दिवसीय भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता (एच एल एम ट्रॉफी) को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर जन सेवा ही लक्ष्य के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष, प्रवीण कुमार महतो, अजय महतो, सनत महतो, शेखर गांगुली, सुभाष महतो, अमित महतो आदि मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--