अड़की के घने जंगलों के बीच बसे बिरसा उच्च विद्यालय में शिक्षक के सम्मान में ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न

तमाड़ (TINKU GUPTA)- खूंटी जिला अंतर्गत अड़की प्रखंड क्षेत्र के घने जंगलों के बीच बसे ऊपर बालालौंग पंचायत के जोजोहातु स्थित बिरसा उच्च विद्यालय में शिक्षकों के सम्मान में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से आसपास के दर्जनों गांव के उपस्थित हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया गया और अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के समधी और शिक्षाविद देवनारायण महतो इस सुदूर इलाके में इस तरह के कार्यक्रम से छुपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आती है जिन्हें हम बड़ा मंच देने की कोशिश करेंगे साथ ही क्षेत्र की प्रमुख समस्या सालगाड़ीह से राउता तक की जर्जर सड़क को लेकर है जनता की मनोभावनाओं को हम मंत्री महोदय तक पहुंचाएंगे।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय महतो ने कहा कि इस क्षेत्र में यह विद्यालय मील का पत्थर है जहां काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं और पिछले 32 वर्षों से शिक्षक निस्वार्थ भाव से अनुदान पाकर योगदान दे रहे हैं सरकार को इसके लिए जरूर ध्यान देना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल ने कहा कि विधायक विकास कुमार मुंडा का क्षेत्र की सड़क की समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी को लिखा है बहुत जल्द स्वीकृति प्राप्त कर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी साथ ही हम छात्र छात्राओं में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयासरत हैं।अड़की के पुर्व उपप्रमुख सह आजसू नेता केशव चन्द्र महतो ने कहा विद्यालय पिछले 32 वर्षों से चल रहा है अस्थायी तौर पर स्वीकृति प्राप्त कर अनुदान में विद्यालय का जिस तरह से संचालन प्रधानाध्यापक के दिशा निर्देश पर चल रहा है वह काबिले तारीफ है सरकार से मैं मांग करता हूं कि क्षेत्र की बड़ी आबादी के शैक्षणिक विकस के लिए विद्यालय को स्थायी स्वीकृति प्रदान किया जाना चाहिए। मौके पर अड़की प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा,अड़की के सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व  जिला परिषद सदस्य अनूप साहू,ऊपर बालालौंग मुखिया अमित सिंह मुंडा, सरगेया मुखिया जयंती देवी, तमाड़ के पूर्व प्रमुख गौरांग सिंह मुंडा,प्रधानाध्यापक श्याम लाल मुंडा,मंच संचालक व भाजपा नेता सागर मुंडा सहित सहायक शिक्षक लखींद्र महतो, मंगल मुंडा,शिव शंकर प्रमाणिक,मालती देवी,रामनाथ महतो, तरणी मुंडा और हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--