जानूम प्रीमियर लीग (JPL) का अंतिम प्रतियोगिता का आज हुआ आयोजन।

कुकडु (DESK NEWS) : खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए लगातार युवा पीढ़ी आगे बढ़ते हुए देखा जा रहा है। युवाओं में शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी होता है खेल,आज सरकार भी खेल का सहारा लेते हुए गलत रास्ते में गए युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए जगह जगह पर खेल का आयोजन करके जागरूक कर रहे हैं। वैसे ही सरायकेला जिला के कुकड़ू प्रखंड के जानूम पंचायत के युवाओं ने मिलकर,अपने पंचायत के युवाओं में जागरूक लाने के आईपीएल से प्रेरित होकर  JPL जानूम प्रीमियर लीग का शुरुआत कर  सभी को जोड़ने का काम कर रहे हैं।4 दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमे खेलने के लिए पंचायत के निवासी युवाओं को ही प्राथमिकता दिया गया था। आज खेल अंतिम प्रतियोगिता था,जी पहला स्थान पर पहुंचने वाले को जानूम पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण कुमार महतो के हाथो द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर मुकेश महतो,अमूल्य महतो,पोतीलाल महतो,गौरांग महतो,इंद्रजीत कालिंदी,राधेश्याम सिंह मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--