--ADVERTISEMENT--

15 अप्रैल तक पेयजल समस्या दूर करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त, The agitation of the villagers ended after getting the assurance of solving the drinking water problem by April 15.


गुवासारंडा के गंगदा व छोटानागरा पंचायत के ग्रामीणों का पेयजल समस्या को लेकर सड़क जाम 11 बजे वार्ता के बाद समाप्त हो गया। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर आज सुबह लगभग पांच बजे से आंदोलन शुरू कर दिया था। पेयजल समस्या को लेकर दोनों पंचायत के ग्रामीणों ने सारंडा विकास समिति की बैनर तले किरीबुरु-मनोहरपुर एनएच सड़क मार्ग को सलाई चौक के पास जाम कर दिया था। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था। कार्यपालक अभियंता और ठेकेदार को ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। कार्यपालक अभियंता ने जब ग्रामीणों को बताया की दोदारी जलमीनार से एक गांव को छोड़ सभी गांवों में पानी सप्लाई जारी है। इस पर ग्रामीण भड़क गये एवं अधिकारियों पर जमकर बरसते हुये गांव में जाकर हालात देखने की बात कही।  

बाद में कार्यपालक अभियंता ने कहा कि हमें गलत जानकारी दी गई थी.पीएचडी के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि गंगदा पंचायत के दोदारी जल मीनार से फस्ट फेज के सभी आठ गांवों में जहां पाईप लाईन बिछा हुआ है वहां पानी पहुंचाने का कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करा दिया जायेगा। काशिया-पेचा गांव स्थित जल मीनिर से छह गांवों में दूसरे फेज के तहत पानी पहुंचाने का कार्य पूरा करने में थोड़ा समय लगेगा। छोटानागरा पंचायत के बाईहातु जल मीनार से सभी 10 गांवों में जहां योजना के तहत पाईप लाईन बिछा है वहां भी 15 अप्रैल तक पानी पहुंचाया जायेगा। जिस गांव में पाईप लाईन नहीं बिछा है वहां पानी नहीं पहुंचेगा। वैसे गांवों में पानी पहुंचाने के लिए दूसरी व्यवस्था की जायेगी। जिस गांव में पाईप लाईन होने के बावजूद पानी नहीं पहुंच रहा है, वैसे गांवों में मोटर लगाकर पानी पहुंचाने का कार्य होगा।  

उन्होंने कहा कि हमारी टीम मशीन के साथ गांव-गांव घूम रही है। चापाकल जहां खराब है उसकी जानकारी दें, उसे तुरंत ठीक करा दिया जायेगा। ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि चापाकल ठीक करने वाली टीम ग्रामीणों से पैसा, खस्सी, मुर्गा, शराब मांगती है। इस पर अभियंता ने ग्रामीणों से कहा कि इसकी जानकारी हमें दें उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने जनता को अपना व्हाट्सऐप नम्बर- 8521825908 जारी किया तथा पेयजल समस्या को लेकर इस नम्बर पर शिकायत करने को कहा। आंदोलन में मुखिया राजू सांडिल, मानकी लागुड़ा देवगम, मंगल कुम्हार, मुंडा बुधराम सिद्धू, मुंडा कुशो देवगम, वीर सिंह हंसदा, भोंज चाम्पिया, टीपू तांती, बागी चाम्पिया, नीलमणी सांडिल, गुरुवारी हुरद, लक्ष्मी चेरवा, श्रीमती कुम्हार, सूमी सोरेन, तुलसी गोप, सुलोचना गोप, चन्द्रावति दास, प्रदीप सिद्धू, रोईदास सोरेन, कुदा चाम्पिया आदि सैकड़ों ग्रामीण व महिला शामिल थे। आंदोलन स्थल पर इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा व अन्य जवानों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट के रूप में पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--