--ADVERTISEMENT--

काती प्रीमियर लीग-2023 का शुभारंभ पालीडीह मैदान से विधिवत रूप से हुआ || Kati Premier League-2023 formally launched at Palidih ground


पोटका
: आदिवासियों की वर्षों पुरानी, विलुप्त होते जा रही पारंपरिक काती खेल को पुनर्जीवित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टाटा स्टील फाउंडेशन के ट्राईबल कल्चरल सोसाइटी द्वारा शुरू किये गये काती प्रीमियर लीग-2023 का शुभारंभ शनिवार को पालीडीह मैदान से विधिवत रूप से हो गया. प्रतियोगिता के पहले दिन झारखंड एवं ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र से कुल 10 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सर्वाधिक मैच जीतकर पीएन बोटोमडीह एवं जेजेयूसी रादुड़ की टीम सुपर-8 मे जगह बनाने मे सफल रही. प्रतियोगिता का शुभारंभ मे अतिथि के रूप मे विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थिति मे उनकी प्रतिनिधि के रूप मे भरत सरदार मौजूद थे. इस मौके पर अतिथि श्री सरदार ने कहा कि काली खेल आदिवासियों का पारंपरिक खेल है, जिसे सर्वाधिक झारखंड एवं ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र मे खेला जाता है. यह खेल विलुप्त होने के कगार पर था, लेकिन टाटा स्टील फाउंडेशन ने काती खेल को बचाने का प्रयास किया है, जिससे काती खेल पुनर्जीवित हुआ है. अब गांव के युवा के साथ-साथ बच्चे भी काती खेल रहे है, जो समाज के लिए गर्व की बात है. आयोजन मे सहयोगी की भूमिका निभा रही वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक फुलचांद सरदार (लाल) ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 19 मार्च को रादुड़, 20 मार्च को ढेंगाम, 21 मार्च को हनुमंतबेड़ा (राजनगर), 22 मार्च को रांगामाटिया (डुमरिया), 23 मार्च को सिंदुरपुर, 25 मार्च को कुमड़ाशोल एवं 26 मार्च को कैरासाई मे आयोजित किया जायेगा, इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन के वरीय सहायक आरसी टुडू एवं बीरेन तियु के अलावा रेफरी गोपीनाथ सरदार, भुषंत सरदार, रविंद्र सरदार, रूपेस सरदार, जयदेव सरदार आदि मौजूद थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--