--ADVERTISEMENT--

मेडिका में हुआ 3d तकनीक से पहली बार हुआ पूरे जबड़े का प्रत्यारोपण,Transplantation of full jaw for the first time with 3D technology in Medica


रांची : मेडिका अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने पहली बार पूरे जबड़े का प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त की।यह ऑपरेशन 3D तकनीक द्वारा संभव हो पाया जिसकी मदद से मरीज़ का कृत्रिम जबड़ा बनाया गया।मेडिका के मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन डॉ अनुज कुमार ने बताया की ये पूरे बिहार झारखंड में पहली सर्जरी है जहाँ मरीज़ के पूरे जबड़े का प्रत्यारोपण किया गया है। मेडिका के ओंकोसर्जन डॉ मदन गुप्ता ने जानकारी दी की कैंसर की वजह से एक मरीज के जबड़ा पूरी तरह से निकाल दिया गया था। फिर मरीज़ के सीटी स्कैन और ३d तकनीक की मदद से बिलकुल मरीज़ के आकार का जबड़ा बनाया गया और उसका सफल प्रत्यारोपण किया गया । ख़ास बात ये रही कि पूरी सर्जरी मुख्यमंत्री गंभीर योजना के तहत की गई। सर्जिकल टीम में ओंकोसर्जन डॉ मदन गुप्ता, मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन डॉ अनुज कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ नाँगसे लामा और मेडिका के ओटी स्टाफ मौजूद थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--