--ADVERTISEMENT--

पत्नी ने ही 70 हजार देकर कराई थी अपने पति की हत्या,आरोपी पत्नी अपने भाई के साथ हुई गिरफ्तार, The wife had got her husband killed by paying 70 thousand, the accused wife was arrested along with her brother


चाईबासा : पत्नी ने अपनी भाई को 70 हजार रुपया देकर पति का हत्या कराई जाने का मामले का खुलासा किया है।पुलिस ने हत्या में शामिल भाई बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । उक्त जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला का एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। एसपी ने बताया कि 4 मई 2022 को तातनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटा कोईला के जंगल पहाड़ी के तलहटी में एक अज्ञात पुरुष का शव सड़ी-गली अवस्था लाश पुलिस ने बरामद किया था। बाद में इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध (तांतनगर ओ0पी0 ) मंझारी थाना कांड सं0 28/224 मई 22 धारा 302/201/34 भा०व०वि० दर्ज किया गया था।इसके अलोक में चाईबासा मुफ्फसिल थाना में 26 जून 2022 को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सकोसाई के रहने वाले मनमसीह गुडिया के द्वारा उनके भाई जसपीयर गुड़िया का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रिति सामड, साला मनीष सामड एवं किशोर सामड एवं अन्य अज्ञात आपराधकर्मियों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना स० 98/22 दि० 26/06/22 धारा-363/34 भा0द0वि0 दर्ज कराया गया था। उक्त दोनों कांडो की पुलिस ने गम्भीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलिप खलखो के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में एस०आई०टी० के सदस्यों के द्वारा उक्त दोनों कांडों में वैज्ञानिक साक्ष्यों का सकलन करते हुए तकनीकि कोषाग की सहायता से हत्या के मामले का उद्धभेदन किया गया।कांड उद्धभेदन के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आयी कि मृतक जसपीयर गुड़िया भारतीय सेना का जवान था। वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रिति सामड के साथ मारपीट करता था जिसके कारण शुरु सामड उर्फ प्रिति सामड अपने छोटे भाई किशोर सामड मोरा सिंकू नामक अपराधी को 70000/- ( सत्तर हजार रूपया देकर योजनाबद्ध तरीके से दिन 30 अप्रैल 2022 की रात्रि में जसपीयर गुडिया को सकोसाई स्थित उसके घर में नशे का पाउडर देकर बेहोश कर दिया था। बाद में लोहे का सम्बल से छाती एवं सर में मारकर हत्या कर दिये। उसके उपरांत जसपीयर गुड़िया के शव को चार पाहिया गाड़ी के डिक्की में डालकर मितिलादेर स्थित अपने घर ले गया । गाड़ी को तिरपाल से ढक दिया। उसके बाद दिन में किशोर सामड एवं मोरा सिकू मिलकर मोटरसाईकिल से धुम-घूम कर जगह की तलाश किये तथा दि० 2 मई 2022 की रात्रि को मृतक जसपीयर गुड़िया के शव को तांतनगर ओ०पी० स्थित छोटा कोईला के जंगल में ले जाकर पहचान छिपाने की नियत से पेट्रोल डालकर जला दिये नोरा सिकु वर्तमान में कुमारडुंगी थाना कांड स० 16/21 दि0 24/06/21 धारा 392 भा0द0वि० में मंडल कारा चाईबासा में संसीमित है। ये पूर्व में भी कुमारडुंगी थाना कांड सं0 06/15 दि० 22/01/15 धारा 302 भा0द0वि0 में जेल जा चुका है। जब कि इस हत्या में शामिल पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रिति सामड, भाई किशोर सामड़ और हत्या में इस्तेमाल किए गए हरा रंग का फोर्ड फिगो कार और दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने शनिवार को दोनों भाई बहन को जेल भेज दिया। एसआईटी टीम में चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलिप खलखो, पु० नि० खुर्शीद आलम, पु०अ०नि० राहुल कुमार राम ,पु०अ०म पवन चंद्र पाठक आदि लोग शामिल थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--