बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, 81.04 रहा पास प्रतिशत || Bihar Board released the result of matriculation examination, the pass percentage was 81.04


पटना - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक (10) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया। इस दौरान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के सचिव भी मौजूद रहे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष नंद किशोर ने पहले ही जानकारी दी थी कि पर- ीक्षा का परिणाम शुक्रवार 31 मार्च को जरूर जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड मेट्रिक की परीक्षा में रुमान असलम ने बिहार टॉप किया है। उन्हें 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। बता दें कि इस बार 1610657 छात्र- छात्राओं को पास घोषित किया गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2023 में 14 से लेकर 22 तारीख तक किया गया था। परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पारी सुबह 9.30 से लेक- र 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की गई थी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--