--ADVERTISEMENT--

जय राधे गोविंदो के नाम से दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन, आसपास के विभिन्न ग्राम से श्रद्धालु पहुंचकर बन रहे पुण्य के भागी , akm news


चांडिल: चांडिल अनुमण्डल के कपाली ओपी अंतर्गत केंदडीह, कपाली स्थित हरी मंदिर प्रांगण में गुरूवार को अखंड श्री हरिकीर्तन का शुभारंभ हुआ है। श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति केंदडीह, कपाली द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन में कुल छः कीर्तन मंडली सामिल है। कालकापुर से श्री श्री गोविन्द संप्रदाय, दुन्दु बोंडम से श्री चैतन्य महाप्रभु संकीर्तन मंडली, उल्दा पुरुलिया से निताई गौर हरिनाम संप्रदाय, डोबो से राधा गोविन्दो हरिनाम संप्रदाय, केंदडीह नावाडीह से भवानी हरिनाम संप्रदाय, बनघर से मनसा राम कीर्तन संप्रदाय ने भाग लिया है। जहां हरिनाम संकीर्तन श्रवण व पूजा अर्चना करने आसपास के श्रद्धालु काफी संख्या में मंदिर प्रांगण पहुंच कर अपने आपको पुण्य के भागी मान रहे हैं।

शुक्रवार को जागरण और शनिवार को धुलट के साथ होगा हरिनाम संकीर्तन का समापन 

श्री श्री अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का समापन शनिवार को धुलट एवं राखाल सह खिचड़ी भोग वितरण के साथ होना सुनिश्चित हुआ है। ज्ञात हो कि आज जागरण रात्रि की तैयारी को लेकर मंदिर समिति खासा उत्साहित है। मन्दिर समिति द्वारा आज मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए बैठने की समुचित व्यवस्था हेतु टेंट का निर्माण कराया गया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--