--ADVERTISEMENT--

प्रखंड स्तरीय स्वस्थ शिविर का हुआ आयोजन,सभी तरह के रोगियों को मिला लाभ || Block level health camp was organized, all types of patients got benefits.

नेत्र जांच में दिखे अधिकतर मोतियाबिंद के रोगी 

चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में उप स्वस्थ केन्द्र के समक्ष प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र ईचागढ़ के तत्वाधन से एक दिवसीय स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उदघाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, सीएचसी ईचागढ़ प्रभारी डॉक्टर दीपक माझी,मुखिया श्रीमती राधिका सिंह मुंडा, उप मुखिया मनोज मछुआ ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।

शिविर में दो रोगी पंजीकरण स्टॉल समेत 12 स्टॉल महिला एवं पुरुष के लिए  लगाए गए थे,जिसमे प्रधानमंत्री जन आरोग्य केंद्र ,योग केंद्र सहित पूर्णिमा नेत्रलय द्वारा नेत्र जांच का भी स्टॉल शामिल था। शिविर को संबोधन करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो कहा आज के इस स्वस्थ शिविर का आयोजन मुख्यत सुदूरवर्ती ग्रामीणों के लिए चिकित्सीय लाभ पहुंचाने उद्द्येश से किया गया, उन्होंने कहा जल्द ही हमारे कुकड़ू प्रखंड स्तरीय स्वस्थ केन्द्र का संचालन जल्द से जल्द चालू करने के संबंधित विभागों को सूचित किए जायेंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गोप,प्रखंड स्वस्थ प्रभारी डॉक्टर दीपक माझी,जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो,मुखिया श्रीमती राधिका सिंह, असीम कुमार बनर्जी आदि उपस्थित थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--