--ADVERTISEMENT--

क्षेत्र में हुआ चैती नवरात्र का शुभारंभ || Chaiti Navratri started in the area



ईचागढ़ 
- सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के ईचागढ़, सोड़ो व मिलन चौक में बुधवार को चैती नवरात्र का कलश स्थापना के साथ पहले स्वरूप मां शैलपुत्री का पूजन किया गया। ईचागढ़ व सोड़ो में बांसंतीक दुर्गा पूजा के लिए दुर्गा प्रतिमा का भी निर्माण कराया गया है। जहां प्रतिवर्ष मुर्ती निर्माण कर पुजा किया जाता है।
वहीं मिलन चौक में यज्ञाचार्य तंत्र विशेषज्ञ कर्मकांडी पंडित मनोज कुमार पाठक द्वारा कलश स्थापना के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। व्रतीयों ने पुजा अर्चना कर नव रात्रि व्रत का शुभारंभ किया,जो नौ दिनों तक मां दुर्गा की विभिन्न स्वरूपों का पुजन व चंडीपाठ व सप्तशती पाठ का आयोजन किया जा रहा है। पंडित मनोज कुमार पाठक ने बताया कि आज कलश स्थापना के साथ नव रात्रि व्रत का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि नौ दिनों तक विभिन्न स्वरूपों का नव दुर्गा माता की पूजा अर्चना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सप्तशती व चंडी पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है। मौके पर आयोजन समिति के हरी पद साव,मुकेश कुमार साहू, खुशबू, मनोज साव, बांटी गुप्ता, रतन साव , मंटु गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--