--ADVERTISEMENT--

सिंहभूम कालेज में डा. सरोज कुमार कैवर्त नए प्राचार्य के रूप में पदभार किया ग्रहण, Dr. Saroj Kumar Kaivart took charge as the new Principal of Singhbhum College.


चांडिल : सिंहभूम कालेज चांडिल के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त का मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई के सदस्यों ने स्वागत किया. उन्होंने सिंहभूम कालेज चांडिल के नए प्राचार्य के रूप में सोमवार को योगदान दिया है. कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से निवर्तमान प्राचार्य बीएन प्रसाद का तबादला काशी साहू कालेज सरायकेला में कर दिया गया है. वहीं सरोज कुमार कैवर्त इसके पूर्व काशी साहू कालेज सरायकेला में पदस्थापित थे. पदभार ग्रहण करने के बाद प्राचार्य सरोज कुमार कैवर्त ने कहा कि कालेज में पठन-पाठन व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि सभी को एक सूत्र में बांधकर कालेज का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. इसमें कालेज के सभी अध्यापक, कर्मी व विद्यार्थियों का योगदान अनिवार्य होगा. वहीं प्रभारी प्राचार्य श्री कैवर्त ने कहा कि महा विद्यालय का सर्वांगीण विकास के लिए सबसे पहले पहल किया जाएगा। साथ ही महा विद्यालय में विद्यार्थियों को ड्रेस कोड एवं आई कार्ड देने का कोशिश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को कालेज परिसर में आने के लिए गेट में एंट्री लेना होगा। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे परिवर्तन नजर आएगा और विद्याथिर्यों के अनुरूप हर कार्य संचालित करना पहली प्राथमिकता होगी। प्राचार्य ने कहा कि यह महा विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में आता है, हमें लोगों की मजबूरी को भी ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने की जरूरत है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--