--ADVERTISEMENT--

शून्यकाल में विधायक सविता महतो ने कपाली नप में वार्षिक बजट बढ़ाने व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला विधानसभा में उठाया || During Zero Hour, MLA Savita Mahato raised the issue of increasing the annual budget and primary health center in Kapali Nap in the Assembly.


चांडिल - ईचागढ़ के विधायक सविता महतो शून्यकाल की सूचना के दौरान गुरुवार को  कपाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कपाली नगर परिषद के वार्षिक बजट बढ़ाने का मामला विधानसभा के पटल पर रखा। इस दौरान विधायक ने कहा चांडिल प्रखंड अंतर्गत कपाली नगर परिषद में कुल 21 वार्ड है। जिसमें लगभग हज़ारो की संख्या में जनसंख्या है। स्वास्थ्य केंद्र के अभाव में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए चांडिल या जमशेदपुर जाना पड़ता है साथ ही कपाली नगर परिषद का वार्षिक बजट मात्र दो करोड़ है जिस कारण जनसंख्या के अनुरूप कम बजट से विकास कार्य बाधित होते हैं। विधायक ने आसन के माध्यम से सरकार से कपाली नगर परिषद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर परिषद के वार्षिक के बजट को बढ़ाकर जनसंख्या के अनुरूप 20 से 30 करोड़ करने का मांग किया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--