लाबा में हाथी ने तोड़ा घर , क्षेत्र में दहशत /Elephant broke the house in Laba, panic in the area


ईचागढ़
- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में हाथीयो का उत्पाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । लगातार हाथीयो द्वारा जान माल को क्षति पहुंचाते हुए घरों को भी तोड़कर नष्ट किया जा रहा है । वही बुधवार की अहले सुबह करीब 3 बजे झुंड से बीछड़े एक हाथी ने लावा बजार में जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने जयदेव दास व बनमाली दास के दुकानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया, वही लाबा गांव में भीबो लोहार का घर को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। घर में रखे भीबो लोहार का धानों को चट कर गया। मालूम हो कि कुछ दिन के अंदर हाथीयो ने पीलीद, बोडा, कुईडीह में तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था वहीं दो दर्जन से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।वन विभाग के लाख कोशिश के बावजूद भी हाथीयो को क्षेत्र से भगाने से सफलता नहीं मिल पा रहा है । बताया जा रहा है कि 30-35 हाथीयो का झुंड बोडा, कुटाम, वनडीह, पीलीद आदि जंगलों से आना जाना कर रहा है। वही ग्रामीण प्रशांत कुमार दास ने बताया कि लाब में तीन- चार घरों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार हाथीयों का उत्पात जारी है। उन्होंने कहा कि किसान हाथीयों के डर से रबी फसल लगाना भी छोड़ दिया है। उन्होंने वन विभाग से टार्च ,पटाखा देने व उचित मुआवजा देने का मांग किया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--