--ADVERTISEMENT--

दिन के उजाले में एक फेरीवाले को पटकर कर हाथी ने ली जान /Elephant killed a hawker by trampling it in broad daylight

एक महिने में तीन की हाथीयों ने ली जान



ईचागढ़ - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पिलीद  जंगल के पास  सोमवार को सिल्ली रांगामाटी सड़क पर दिन के उजाले में ही दोपहर करीब 12 बजे एक फेरीवाले को  एक हाथी ने पटककर जान से मार डाला ।   सुचना मिलते ही थाना के एएसआई  नारायण साह, रेंजर शशि प्रकाश रंजन, वनपाल मुकेश महतो, राधारमन ठाकुर आदि दलवल के साथ  घटनास्थल पर पहुंचे व एंबुलेंस से लाश को पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला भेज दिया। मृतक की पहचान  बंगाल के मुर्सीदाबाद जिला के तेंतुलीया निवासी 37 वर्षीय आसराफूल हक के रूप में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार  मृतक  आसराफूल हक ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक में रहकर गांव गांव घुमकर फाइबर कुर्सी बेचने का काम करता था। वह फेरी कर अपना डेरा आ रहा था,तभी सड़क के बगल में एक हाथी देखकर वह हाथी को देख रहा था ,तभी अचानक हाथी उसे सुंड़पर पकड़ कर जंगल की ओर ले जाकर पटककर मार डाला । पुलिस घटनास्थल पर मृतक का टीभीएस मोपेड बाइक से उसका आधार कार्ड निकाल कर उसकी पहचान की ।

एक महिने में तीन  लोगों की हाथी ने ली जान 

क्षेत्र में 2008 से हाथी का आतंक व्याप्त है । 2008 को  रघुनाथपुर के लीलु देवी को हाथी द्वारा मौत के घाट उतार दिया था। तब से अब तक ईचागढ़ क्षेत्र में 18   लोगों की जान हाथी द्वारा लिया जा चुका है। एक महिने के अंदर  बोड़ा गांव में एक युवक ,दो सप्ताह पूर्व कुईडीह में एक ग्रामीण सहित एक माह के अंदर तीन लोगों का साथीयों ने जान से मार दिया है।   वहीं  रेंजर शशि प्रकाश रंजन  ने बताया कि हाथी ने  एक को जान से मार दिया है।   उन्होंने कहा कि पिलीद जंगल के पास  सड़क चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है, फीर भी लोगों को हाथी के अगल बगल नहीं जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि मृतक के  परिजन आने के बाद ही अग्रीम मुआवजा दिया जाएगा। वहीं एएसआई  नारायण साह ने कहा कि सुचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर देखा तो मुर्सीदाबाद का एक व्यक्ति को हाथी द्वारा मार दिया गया है। उन्होंने कहा कि  वह फेरीवाले थे । बताया कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला भेज दिया गया है।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--