--ADVERTISEMENT--

बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा || A grand Kalash Yatra was taken out for the consecration of the statue of Bajrangbali.


निमडीह (संभू सेन) : सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड के रसुनिया पंचायत के रसुनिया गाँव में नवनिर्मित बजरंगबली की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया गया । कलश यात्रा में शामिल सैकड़ो महिला, पुरूष एवं बच्चे रसुनिया के बड़ा तालाब पहुंचे जहां पुरोहित साधन पांडेय द्वारा विधिवत पूजन मंत्रोचारण के साथ सभी ने कलश में जल उठाकर नवनिर्वाचित बजरंगबली मंदिर पहुंचे। वही रासुनिया पंचायत के मुखिया ने कहा स्कंद पुराण के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था. इसी वजह से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित कर दिया गया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कठोर नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की समस्त मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान बजरंग बली पूजा समिति रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी, पंचायत समिति सदस्य आरती महतो,विश्वनाथ महतो ,अरुण महतो ,संजय महतो, सोनाराम महतो,सदानंद महतो जगन्नाथ महतो ,युधिष्ठिर महतो ,वसंत महतो, जागरण महतो ,सपन महतो, कारेस महतो,हेमंत महतो, सोनू मछुआ, शंकर महतो, दयाल महतो ,असित महतो,निपेन महतो,चेपराम महतो, मृणाल तंतुबाई का सहयोग रहा ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--