--ADVERTISEMENT--

आस्था वेली तामोलिया में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन।Holi Milan ceremony was organized at Astha Valley Tamoliya.


चांडिल - सरायकेला खरसावां जिला के तामुलिया स्थित आस्था वैली में जन चेतना समिति के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है होली मिलन समारोह भी जगह-जगह आयोजित की जा रही है। आस्था वैली सोसायटी तामोलिया में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आस्था वेली सोसाइटी के जन चेतना समिति के संयोजक अजय कुमार ने कहा आस्था वेली सोसाइटी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस होली मिलन समारोह में सोसाइटी के सभी लोग गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हैं। होली मिलन समारोह में बिहार से आए हुए कलाकारों ने होली के गीतों से सोसाइटी के लोगों को खूब झुमाया। सोसायटी के लोगों ने भी खूब होली के गीतों का आनंद लिया। कलाकार राजेश रसीला एवं पवन राय ने हिंदी एवं भोजपुरी में होली के गीत प्रस्तुत किए। संयोजक अजय कुमार ने कहा सोसायटी के लोगों में आपसी भाईचारा कायम रहे। इसी उद्देश्य को लेकर या होली मिलन समारोह प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा होली मिलन समारोह के अवसर पर सोसाइटी के हम सभी लोग होली के गीतों का आनंद लेते हुए एक साथ भोजन करके होली मिलन समारोह मनाते हैं। अजय कुमार ने कहा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय प्रभारी एवं इचागढ़ विधायक सविता महतो के अनुपस्थिति में झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा होली मिलन समारोह में उपस्थित हुए। होली मिलन समारोह के मौके पर मधुसूदन राव, सत्येंद्र पाल सिंह, नागेश्वर शर्मा, संतोष शर्मा, रासबिहारी मंडल, नेपाल महतो, सुजीत कुमार बनर्जी, सुबीर सरकार सहित काफी संख्या में सोसाइटी के लोग उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--