--ADVERTISEMENT--

ईचागढ़ पुलिस ने होली को लेकर किया फ्लैग मार्च || Ichagarh police did flag march on Holi

ईचागढ़ -सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक,डुमटांढ़ आदि जगहों में रविवार को होली पर्व व शबे बारात के मद्देनजर पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है.।पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना क्षेत्रों में सघन गश्त एवं फ्लेग मार्च के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर रविवार को अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो के नेतृत्व में पुलिस ने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति और भाईचारे की अपील की। होली व शबे बारात का त्योहार में गश्त के दौरान लोगों को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई । साथ ही बताया गया कि किसी भी दशा में सौहार्द को बीगाड़ने नहीं दिया जाएगा । यदि कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस और प्रशासन उससे सख्ती के साथ निपटेगी। पुलिस ने मिलन चौक,डुमटांढ़, गौरांग कोचा समेत सभी प्रमुख स्थानों पर पैदल मार्च किया। मार्च के दौरान लोगों से अपील की गई कि लोग होली का त्योहार शांति व सौहार्द से मनाएं। साथ ही हुड़दंगियों को चेतावनी दी गई कि पुलिस उन पर कड़ी नजर रख रही है। त्योहार के दौरान जो भी खलल डालने की कोशिश करेगा उसे बख्सा नहीं जाएगा। उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । वहीं थाना प्रभारी गौरव कुमार मीश्रा ने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से अपील की गई कि लोग अफवाहों से सावधान रहें और यदि कोई ऐसा करता दिखे तो पुलिस को सूचित करें । पैदल मार्च में थाना प्रभारी के अलावा एसआई शिवा यादव, एएसआई मनिंदर सिंह, विनय सिंह के साथ आरक्षी आदि मौजूद थे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--