--ADVERTISEMENT--

महिला महाविद्यालय का मांग सदन में उठाने से ईचागढ़ बासीयों ने विधायक को कहा धन्यवाद ,Ichagarh residents thanked the MLA for raising the demand for women's college in the house


ईचागढ़ - झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान शून्य काल में गुरुवार को विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिला डिग्री महाविद्यालय की मांग किया। विधायक ने अपने आसन से कहा कि  ईचागढ़ विधानसभा के ईचागढ़ प्रखंड में महिला डिग्री महाविद्यालय नहीं रहने के कारण छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा  है। उन्होंने सरकार से सदन के माध्यम से छात्राओं का  हित में ईचागढ़ में महिला डिग्री महाविद्यालय निर्माण का मांग किया है। विधायक में विधायक सविता महतो द्वारा महिला महाविद्यालय का मांग करने पर पूर्व मुखिया पंचानन पातर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक को तहेदिल से धन्यवाद। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को शहरों में भेजकर पड़ाना काफी समस्या है। बाहर में रखकर अधिक खर्च वहन करना पड़ता है और अभिभावकों को हमेशा सुरक्षा को लेकर परेशान रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांव के अधिकांश महिलाएं इण्टर के बाद पढ़ाई छोड़ देती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार को उचित पहल करनी चाहिए।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--