--ADVERTISEMENT--

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन //International Women's Day was organized.


बोकारो
- बोकारो स्टील प्लांट से सटे उतरी क्षेत्र के रैयती गांव शिबुटांड मे आज दिनांक 12 मार्च 2023, रविवार को 10 बजे से,  स्टार क्लब, हनुमान मंदिर के प्रांगण में मजदूर संगठन समिति बोकारो शाखा के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता महिला साथीगण श्री मति फूलमणि देवी, जालो देवी, उपासी देवी, राधिका, कौशल्या देवी ने की। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 2023 की थीम लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी। इस विषय पर महिलाओं ने अपने अपने विचार रखें, बैठक में उपस्थित किरण कुमारी ने कहा कि परिवार में युवक और युवतियों को समान शिक्षा, समान अधिकार देना चाहिए। शिक्षित युवक एक परिवार को शिक्षित करता है जबकि शिक्षित युवती, दो दो परिवार सहित आने वाली पीढ़ी को भी सुधारती है। अध्यक्ष मंडली से जालो देवी ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं की प्रताड़ना और शोषण का शिकार बनाने वाले कुरीतियों को सब के सहयोग से उखाड़ कर फेंकना होगा। उपस्थित सभी महिलाओं ने प्रण लिया कि अपने गांव परिवेश में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगे, परिवार और समाज में युवतियों को समान शिक्षा समान अधिकार दिलवाने के लिए प्रयत्नरत रहेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से किरण कुमारी, ठाकुर मणि देवी, नीतू देवी, बलालखी देवी, इतवारी देवी, सरस्वती देवी, काजल देवी, पूजा देवी, रूपू देवी, नीता देवी, सुमित्रा देवी एवं अन्य महिला साथीगण मौजूद थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--