--ADVERTISEMENT--

कुकड़ु प्रखंड कार्यालय में हुई अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम || International Women's Day week program held at Kukdu block office


कुकड़ु प्रखंड परिसर में नालसा तथा झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह पर महिलाओं को लेकर विशेष विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बीडीओ राकेश कुमार गोप ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी सहायता व योजनाओं का जानकारी दिया । वहीं महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कई अहम जानकारियां दिया गया। बीडीओ राकेश कुमार गोप ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने को लेकर प्रेरित किया ।इसके अतिरिक्त पीएलवी विकास कुमार महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुरूप निशुल्क विधिक सेवाएं प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण अधिकार है , यदि किसी को किसी भी प्रकार की पीड़ा है तो तत्काल प्राधिकार से सम्पर्क कर सकते हैं ।| वहीं इस अवसर पर प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, थाना प्रभारी रितेश कुमार, सीडीपीओ कापु हंसदा, बीपीओ राम लगन उरांव आदि उपस्थित थे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--