--ADVERTISEMENT--

झारखंड लोक कलाकार संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, Jharkhand Folk Artist Association submitted memorandum to the Chief Minister


ईचागढ़ - ईचागढ़ विधायक सबिता महतो के पहल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड लोक कलाकार संघ के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का आग्रह को स्वीकार करते हुए   विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में मिलने हेतु बुलाया गया।  प्रभात कुमार महतो अंतर्राष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार सचिव झारखंड लोक कलाकार संघ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल  विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद विधान सभा  के मुख्यमंत्री कक्ष में मुलाकात की। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री को झारखंड लोक कलाकार संघ की ओर से मां सरस्वती  का  छौ मुखौटा और मांदर सप्रेम भेंट दिया गया। मुख्यमंत्री को पहला आवेदन मे पश्चिम बंगाल के तर्ज पर झारखंड के लोक कलाकारों को  मासिक भत्ता तथा पहचान पत्र देने ,सरकार के अन्य विभागों की भांति  प्रत्येक जिला में जिला संस्कृति पदाधिकारी प्रखंड में प्रखंड संस्कृति पदाधिकारी तथा  पंचायत संस्कृति मित्र बहाल करने हेतु आवश्यक करवाई से संबंधित आवेदन  समर्पित कर आग्रह किया गया तथा दूसरा पत्र में कला संस्कृति विभाग  की विभिन्न योजनाए जो वार्षिक कार्य योजना में तो है लेकिन संचालित नहीं है जैसे राज्य के वृद्ध एवं अस्वस्थ कलाकारों को मासिक पेंशन देने की योजना है लेकिन इस योजना का  भी लाभ अभी तक एक भी कलाकार को नहीं मिला है, गुरु शिष्य परंपरा योजना अंतर्गत राज्य में विलुप्त हो रही लोक कला विधा के संरक्षण सवर्धन हेतु गुरु शिष्य परंपरा योजना  है लेकिन अभी तक  ओएराज्य में राज्य सरकार की ओर से एक भी गुरु शिष्य परंपरा योजना संचालित  नहीं  है ।
सुबह सवेरे एवं शनिपरब  योजना जो राज्य के कलाकारों के लिए एक बहुत ही  महत्वाकांक्षी योजना है जो प्रत्येक जिला मुख्यालय में प्रत्येक शनिवार को सुबह में सुबह सवेरे तथा शाम में शनिपरब का कार्यक्रम पूर्व में हो रहा था जो वर्ष 2019 से बिल्कुल बंद है ।इस योजना के तहत प्रत्येक सप्ताह  के प्रत्येक शनिवार को जहां पूरे राज्य में लगभग 200 कला दलों के लगभग 4000 कलाकारो के द्वारा विभिन्न कला विधा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होती थी जो बिल्कुल बंद है , यथाशीघ्र  शुरू  कराने से संबंधित मांग पत्र  दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र ही   शुरू कराने की आश्वासन दिया अंत में प्रभात कुमार महतो ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कलाकारों को दिए गए पहचान पत्र का नमूना दिखाया जिसे देखकर  मुख्यमंत्री ने  स्वीकार किया तथा यहां के कलाकारों को भी पहचान पत्र  देने का वचन दिया तथा उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम लोक कलाकारो का एक सम्मेलन कराएंगे। मुख्यमंत्री से मिलनेवाले प्रतिनिधिमंडल में प्रभात कुमार महतो अंतरराष्ट्रीय छौ नृत्य कलाकार सह सचिव झारखंड लोक कलाकार संघ, कलाकारो के सरक्षक चंद्रदेव सिंह, संघ के उपाध्यक्ष सह कुडूख कलाकार लोहरदगा से अनीता उरांव,नागपुरी के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रांची से लक्ष्मीनाथ महतो पाइका कलाकार इंचागढ़ से सीताराम महतो, गुमला से नागपुरी कलाकार कालिंदी कुमारी  इचागढ़ से छौ कलाकार बलराम महतो, मुंडारी कलाकार खूंटी से लखन गुड़िया  कुकडू से हेमंत कुमार महतो  चांडिल से उस्ताद महेश्वर महतो  इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे। संघ की ओर से माननीय विधायक सबिता महतो को धन्यवाद दिया गया एवं उपस्थित सभी ने आभार प्रकट किए।




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--