--ADVERTISEMENT--

झुमर नाच व छौऊ नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब || Jhumra dance and Chau dance cultural program gathered crowds


सोनाहातू (अवधेश महतो) - रांची जिला के सोनाहातू प्रखंड क्षेत्र के तिलाईपिड़ी गांव में शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम, उप प्रमुख सविता देवी,  एएसआईएम पत्रकार संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी अरूण कुमार मांझी,सहित कई अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । दर्शकों से खचाखच भरी  तिलाईपिड़ी मैदान में बारीपादा उड़ीसा के दीपक महतो,सुलोचना देवी मेलोडी झुमर नृत्य से लोगों को जमकर झुमाया। वहीं कार्यक्रम में उत्कृष्ट किसानों का चयन कर कृर्षी उपकरण एवं फलदार वृक्ष देकर पुरस्कृत किया गया।
वहीं रात भर बंगाल के पुरूलिया के महिला छौऊ नाच के सुनीता महतो  एवं सारीडीह के हेमसिंह महतो के छौऊ नृत्य की धमाल से दर्शकों को खूब मनोरंजन कराया।मौके पर थाना के ए.एस.आई. अभिमन्यु कुमार, पूर्व जिप प्रतिनिधि रमेश सिंह मुण्डा, मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह मुण्डा, शंकर साहू, ए.एस.आई.एम पत्रकार संगठन के जिला उपाध्यक्ष अवधेश महतो, अनुप जयसवाल, दिलेश्वर कोइरी, कामेश्वर महतो, तुलसी महतो महकम महतो, अक्षय महतो, अशोक महतो, बीरिंची पुरान, गोपाल पुरान,बसंत महतो, मुकेश महतो, जादुलाल चौधरी, रोशन लाल चौधरी एवं वन विभाग के फोरेस्टर दिलीप सिंह मुंडा,वनपाल करमा होरो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे, संस्कृति कार्यक्रम मे संचालन लखिया ने किया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--