--ADVERTISEMENT--

ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में न्यायाधीश ने दिया कानून की जानकारी || The judge gave information about the law in Ichagarh block office


ईचागढ़ प्रखंड परिसर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह पर महिलाओं को लेकर विशेष विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में (न्यायाधीश) डाक्टर रवि प्रसाद तिवारी ने महिलाओं को धर्य, शक्ति , मातृत्व व विरांगना के विभिन्न स्वरूपों का बखान करते हुए अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने कानुनी जानकारी भी दिया। उन्होंने डायन प्रथा,बाल विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुरूप निशुल्क विधिक सेवाएं प्राप्त करने व अपनी मौलिक अधिकार के संबंध में जानकारी दिया । मौके पर बीडीओ कीकू महतो, सीडीपीओ हिमाद्रि, पीएलवी कार्तिक गोप,भुपेन चंद्र महतो,रामजान अंसारी आदि उपस्थित थे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--