--ADVERTISEMENT--

बुरूडीह में विधायक ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन ,MLA inaugurated cultural program in Burudih


सरायकेला: रविवार को कुकड़ू प्रखंड के बुरुडीह में झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मुर्गा लड़ाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो शामिल हुई ओर विधिवत रूप से फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने अपने संबोधन में कहा संस्कृति से हमारी पहचान है, हमें इसे बचाए रखने की जरूरत है।

 उन्होंने युवाओं से इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया। मालूम हो कि झामुमो के वरिष्ठ नेता सह कुकड़ू प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष शक्ति महतो के द्वारा यह मेला विगत कई वर्षों से आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष इस मेले में तापसी महतो एंड झुमुर टीम द्वारा दर्शकों को झूमर र गीतों से जमकर झुमाया। वहीं मेले में मुर्गा लड़ाई का भी आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के मुर्गा प्रेमी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

मौके पर विधायक के आप्त सचिव क़ाबलु महतो, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, नवकिशोर हांसदा, मुखिया मजीत सिंह, गुप्तेश्वर महतो, इंद्रजीत महतो, शमशेर अली, सपन महतो, कित्तीवास महतो, परेश महतो आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--