--ADVERTISEMENT--

स्वास्थ्य मेला का विधायक ने किया उद्घाटन ||MLA inaugurated the health fair

ईचागढ़ (अरूण माझी) - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ में मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन विधायक सविता महतो, जिप सदस्य जोती लाल मांझी, प्रमुख गुरू पद मार्डी, बीडीओ किकु महतो ने ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने स्टालों का मुआयना भी किया। स्वास्थ्य मेला में टीबी, मलेरिया, सर्दी खांसी, उच्च रक्तचाप,सुगर , महिला संबंधित रोगों सहित कुल 15 स्टाल लगाया गया।
स्वास्थ्य जांच,खुन जांच, प्रेशर जांच, आंख जांच से लेकर कई तरह का जांच किया गया। मरीजों को मुफ्त दवा भी दिया गया। हैम्यूपैथी, आयुस , एलोपैथी व योगा आदि पद्धति के लिए स्टाल लगाया गया । तीन सौ मरीजों का स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा किया गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार मांझी ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव के जानकारी दिए। उन्होंने सरकार की चिकित्सा संबंधी योजनाओं का भी जानकारी दिया। वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि स्वास्थ्य मेला झारखंड सरकार की एक अच्छी पहल है ।
उन्होंने कहा कि लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र व ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन भी बनाया जा रहा है । मौके पर डा0 अनुपम घोषाल, सीडीपीओ हिमाद्रि,झामुमो केन्द्रीय सचिव काबलु महतो, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा , नोडल पदाधिकारी शिव कुमार साव आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--