--ADVERTISEMENT--

रक्तदान करने में लोग डरे नहीं,,, सुनील कुमार दे,, || People are not afraid to donate blood,,, Sunil Kumar de,, ||

कापड़ गाडी घाट रुंकिनी मंदिर में 13 वा रक्तदान शिविर आयोजित जिसमें 35 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया


आज दिनांक 18 मार्च को कापड़ गाडी घाट रुंकिनी मंदिर परिसर में कापड़ गाडी घाट विकाश समिति की ओर से तथा वीबीडीए जमशेदपुर और ब्लड बैंक जमशेदपुर के सहयोग से 13 वा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 35 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।शिविर का उद्घाटन रुंकिनी मंदिर के पुजारी श्री अनिल सिंह धूप द्वीप प्रज्वलित करके किया।इस अबसर पर संम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित माताजी आश्रम के संचालक सह साहित्यकार और सुनील कुमार दे ने कहा,,,रक्तदान करने के लिए लोग डरे नहीं, रक्तदान करने से शरीर का कोई हानि नहीं होता है।यह एक महान सामाजिक कार्ज्य भी है ।इसके द्वारा समाज के साथ साथ अपना भी फायदा होता है। इस अबसर पर बिकाश समिति की ओर से सामाजिक कार्ज्य कर्ता,कलाकार तथा नेशनल आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छत्रवीर सरदार को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सुनील कुमार दे के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया।शिविर को सफल बनाने में वीबीडीए के मानत कुमार सेन,तरुण ,गौरी मुखर्जी,आशीष राय, ब्लड बैंक के डॉक्टर पंकज,धीरज कुमार, पिंटू मालाकार,सुबीर बनर्जी,महमद सलीम और बिकाश समिति की ओर से दिनेश सरदार,अनिल सिंह,तरुण कुमार महापात्र,लक्ष्मी पद सिंह,सुबोध सरदार,रामेश्वर, मनोरंजन सिंह,विनोद मुंडा,हेमंत कुमार भकत आदि का योगदान रहा।शिविर में पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार,पूर्व मुखिया गणेश सरदार,समाजसेवी मनोज कुमार सरदार आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--