--ADVERTISEMENT--

हाईवा ऑनर एसोशिएशन चांडिल द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमित जल छिड़काव किया शुरु ।पूर्व में आमजनता ने मांग किया था || Regular water sprinkling started for pollution control by Hiva Honor Association Chandil. Earlier public had demanded.


सराइकेला -  चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आमजनता  राहिगिर् चांडिल रेलवे स्टेशन में विभिन्न प्लांट के कोयला आयरन का रैक लगता है ,लोडिंग अनलोडिंग होने के कारण कोयला ओर आयरन का डस्ट धूल उड़कर  पर्यावरण  प्रदूषित हो रहा है। विगत  वर्ष पहले दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा डिविजन द्वारा स्प्रिंकल लगाया गया था ,जो पूर्व में खराप पड़े है।ओर प्रदूषण फैला रहा हे । दक्षिण पूर्वी रेलवे विभाग को रैक के माध्यम से  करोड़ों रुपया विभिन्न प्लांट से रेविन्यु मिलता है । पर आमजनता और राहिगीर के लिए कोई सुरक्षा बेबस्था उपलब्ध नहीं कराया गया । जिसको देखते हुए ।
आज हाईवा ऑनर एसोशिएशन चांडिल द्वारा पितकी रेलवे फाटक व आसपास क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमित जल छिड़काव शुरु किया। 

टाटा पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 32 स्थित धर्मकांटा चिगड़ीडीह से पितकी रेलवे गेट के आसपास  20 स्प्रिंकल के माध्यम से करीब एक किलोमीटर तक नियमित पानी का छिड़काव कार्य शुरु किया गया। 

शनिवार को चांडिल के उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ सिंह, रसुनिया के मुखिया मंगल माझी, चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह, पितकी के ग्राम प्रधान गौरी शंकर सिंह व रूचाप पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बनु सिंह सरदार द्वारा संयुक्त रूप  से नारियल फोड़कर जल छिड़काव कार्य का शुभारंभ किया गया। 

एसोशिएशन के राजू सिंह ने कहा कि आज प्रथम चरण से राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर नियमित जल छिड़काव किया जायेगा।  दूसरी चरण में  पितकी रेलवे फाटक से रैक यार्ड तक करीब 40 स्प्रिंकल लगाने का काम शुरू किया गया है। इस अवसर पर विश्वनाथ गोप, मनोज सिंह,  पाल, शांति हालदार आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--