--ADVERTISEMENT--

डाटम गांव में सरहुल में थाना प्रभारी ने दिया भायचारा का संदेश || Station in-charge gave the message of Bhaichara in Sarhul in Datum village

 
ईचागढ़ - सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के डाटम गांव के विरसा मुंडा चौक में विरसा मुंडा सारना समिति द्वारा सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया। बुधवार को सरहुल महोत्सव में पुरे अगर बगल के ग्रामीण उपस्थित हुए। पहान ने सखुआ का डाली गाढ़कर सींहबोंगा ,ग्राम देवता आदि का पुजा अर्चना किया गया। हड़ीया व मुर्गी का बच्चा का बली प्रदान कर पुजा अर्चना किया गया। वहीं रांची, तामराना, खुंटी एवं कुचाई के सरहुल कलाकारों ने सरहुल नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को खुब झुमाया । सखुआ फुल खिलने के बाद प्राकृतिक का महा पर्व सरहुल अपने सुविधा के अनुसार पुरे महिने भर मनाया जाता है। वहीं सरहुल महोत्सव में ग्राम प्रधान बंकेश्वर सिंह मुण्डा व थाना प्रभारी रितेश कुमार ने उपस्थित लोगों को भाईचारा व एकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरहुल प्राकृतिक पुजा है और यह पुजा एकता का भी संदेश देता है। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी कौम अपने अपने रिवाज के साथ पर्व त्यौहार मनाते हैं । उन्होंने कहा कि भाईचारे के साथ त्यौहार मनाना चाहिए । लोगों के भावना से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा का पालन करने व कराने का भी अपील किया। मौके पर प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, नरेश सिंह मुण्डा, उमेश , सहदेव, जनक ,बाहादुर सिंह मुण्डा, मुधुसुदन सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--