--ADVERTISEMENT--

आम सभा में सुमित्रा मार्डी बनी पामीया की सेविका //Sumitra Mardi became Palmia's servant in the general meeting

ईचागढ़ - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पामीया मे शुक्रवार को पामीया आंगनबाड़ी केंद्र का सेविका का चयन हेतु आमसभा का आयोजन किया गया। आम सभा में कुल 7 आवेदन प्राप्त हुए , जिसमें 3 आदिवासी व 4 ओबीसी आवेदिका सामिल थे । उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य पोशक क्षेत्र होने के चलते ओबीसी को रद्द किया गया।चयन समिति के द्वारा उच्च शिक्षा एवं बाहुल्य क्षेत्र के आधार पर सुमित्रा मार्डी का चयन किया गया। वहीं चयन होने के बाद सीडीपीओ हिमाद्रि , प्रखंड प्रमुख गुरूपद मार्डी, मुखिया मेनका सिंह मुण्डा,पंसस आदि ने सुमित्रा मार्डी को आंगनबाड़ी सेविका चयन का औपबंधिक चयन पत्र सौंपा। वहीं सीडीपीओ हिमाद्रि ने बताया कि जाती बाहुल्य के आधार पर एवं उच्च योग्यता को आधार मानते हुए चयन समिति द्वारा सुमित्रा मार्डी का चयन किया गया एवं चयन पत्र दिया गया। मौके पर प्रमुख गुरू पद मार्डी,मुखिया मेनका सिंह मुण्डा, पर्यवेक्षिका जया पांडे आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--