पटना से रांची तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन || Vande Bharat train will run from Patna to Ranchi


पटना (DESK NEWS) - पटना से रांची जाने वालों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है। 25 अप्रैल 2023 से इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इससे यात्री कम समय में पटना से रांची पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन को चलाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस ट्रेन के चलने से पटना से रांची का सफर महज छह घंटे में पूरा जाएगा। अभी पटना से रांची के लिए चार ट्रेनें चल रही हैं। वंदे भारत ट्रेन को चलाने के साथ ट्रेन को मैनेज करने के लिए लोको पायलट और क्रू मेंबर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन को लेकर केंद्र सरकार की ओर से पेश बजट 2023- 24 में ऐलान किया गया था। अब इस ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है। रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 25 अप्रैल से रांची से पटना के बीच दौड़ेगी। कुछ कागजी काम है जिसे फौरन निपटा लिया जाएगा। इस ट्रेन के लिए नए रूट का भी निर्माण किया गया है, जिसका काम पूरा हो चुका है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--