--ADVERTISEMENT--

पिलीद के खेड़वन के पास पलटी सब्जी लदे पीकप वैन , Vegetable loaded pickup van overturned near Pili Ka Kheda

 
संपादक - अरूण कुमार मांझी
ईचागढ़ - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर पिलीद के खेड़वन के पास शनिवार को एक अनियंत्रित पीकप वैन पलट गई।  वैन पलटने से चालक व उपचालक जख्मी हो गया ।  दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से मिलन चौक में निजी क्लीनिक में चिकित्सा कराया गया। वैन पलटने से सब्जी व्यवसायीयों  का सब्जी सड़क पर बीखर गया। बताया जा रहा है कि वैन में सब्जी लेकर सब्जी व्यवसायी रांगामाटी की ओर से सिल्ली की ओर जा रहा था।  बताया जा रहा है कि वैन चालक इतना अनियंत्रित था कि  चुनचुड़ीया एवं मिलन चौक में भी अन्य वाहनों से टकराते टकराते बच गया। स्थानीय लोगों ने वैन को रोकने का भी कोशिश किया,मगर वैन अनियंत्रित अवस्था में चलता रहा और खेड़वन के पास पलट गया। गनिमत रहा कि अनियंत्रित वैन से कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं मिलन चौक में स्थानीय लोगों ने स्पीड ब्रेकर लगाने का प्रशासन से मांग किया है। वहीं मिलन चौक व्यवसायिक सुरक्षा समिति के सचिव दिलीप कुमार दास ने कहा कि आए दिन अनियंत्रित एवं नशे के हालत में वाहन चालक वाहन चलाते है , जिससे अनियंत्रित वाहनों का चपेट में आने से मिलन चौक एवं आसपास के क्षेत्र में दर्जनों लोगों की जान चुकी है। उन्होंने कहा कि राहगीरों व स्थानीय लोगों की जान जाने से उग्र ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग है कि ओर घटना घटने से पहले ही मिलन चौक व आस पास में 4-5 स्पीड ब्रेकर लगाया जाय , ताकि अनियंत्रित वाहनों का शिकार आम जनता नहीं हो ।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--