--ADVERTISEMENT--

बोड़ा गांव में सरहुल महोत्सव में झुमे ग्रामीण, Villagers gathered in Sarhul Festival in Boda village


ईचागढ़
- ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बोड़ा आदिवासी समिति द्वारा सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया। सोमवार को सरहुल महोत्सव में पुरे अगर बगल के ग्रामीण उपस्थित हुए। पहान अनंत सिंह मुंडा ने सखुआ का डाली गाढ़कर सींहबोंगा ,ग्राम देवता आदि का पुजा अर्चना किया गया। हड़ीया व मुर्गी का बच्चा का बली प्रदान कर पुजा अर्चना किया गया। वहीं रांची के नामकुम हेंसा एवं साद्री आंड़की के कलाकारों ने सरहुल नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को खुब झुमाया। सरहुल आदिवासी समाज द्वारा प्रति वर्ष एक महिने तक मनाया जाता है। सखुआ फुल खिलने के बाद प्राकृतिक का महा पर्व सरहुल अपने सुविधा के अनुसार एक महिने तक मनाया जाता है। वहीं आयोजक परमेश्वर सिंह मुंडा ने बताया कि सरहुल पर्व का आयोजन धुमधाम से मनाया गया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--