--ADVERTISEMENT--

हाथीयों के आतंक से ग्रामीण परेशान , दो दर्जन हाथीयों का झुंड डाला डेरा || Villagers troubled by the terror of elephants, a herd of two dozen elephants camped


ईचागढ़ - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में हाथीयों का आतंक बदस्तूर जारी है। अलग अलग गुटों में बंटकर दो दर्जन से अधिक हाथीयों का झुंड रहड़ाडीह, रघुनाथ पुर व पिलीद जंगल में डेरा डाले हुए हैं। वहीं सोमवार की देर रात को 15-16 हाथीयों का झुंड रहड़ाडीह गांव में मंटु पुरान वह सुरेश पुरान का घर को तोड़कर घर में रखे धानों को चट कर गया। हाथीयों ने कर किसानों के खेतों में लगे फसलों को भी रौंद डाला। वन विभाग की इस्कोट  टीम द्वारा एक साथी झुंड को गांव की ओर से भगाने में लगे हुए थे ,तभी अन्य हाथीयों का  झुंड पीछे से गांव पहुंचीं और घरों को तोड़कर धानों को चट कर गया। ग्रामीण इन्द्रजीत सिंह मुण्डा ने बताया कि दो ग्रामीणों का घर तोड़कर धानों को चट कर गया। उन्होंने कहा कि गांव के जंगल में करीब 25 कि संख्या में हाथीयों का झुंड जमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अलग अलग गुटों में दो झुंड है, जिससे वन विभाग भी खदेड़ने में नाकाम हो रहे हैं। उन्होंने क्षति मकानों का मुआवजा देने का मांग किया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--