चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति का वार्षिक आमसभा संपन्न || Annual General Meeting of Chandil Dam Displaced Fisherman Self Help Cooperative Society concluded

चांडिल : चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति का वार्षिक आमसभा नौका विहार में नारायण गोप के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आमसभा में सचिव श्यामल मार्डी ने वित्तीय वर्ष 2022 - 2023 का समिति के लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा कि चांडिल डैम में मत्स्य पालन के लिए बहुत संभावनाएं हैं और आसपास क्षेत्र में पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए भी अनेक स्थान है। विस्थापित परिवार इन क्षेत्रों से भी रोजगार उपलब्ध कर सकते हैं। सचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि चांडिल डैम में विस्थापित सदस्य रोजगार के लिए जो भी योजना शुरु करना चाहते हैं वे समिति को आवेदन दें। समिति सभी प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है। आम सभा में समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष नारायण गोप, सचिव श्यामल मार्डी, कोषाध्यक्ष किरण हेंब्रम तथा पुष्पा गोप, सीमा हांसदा, पनसरी माझी, गोम्हा हांसदा, सुनीता हेंब्रम, कार्तिक महतो, पंचानन महतो व देवेन महतो को कार्यकारिणी सदस्य चयन किया गया। समिति के कार्य की देख रेख के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया। जिसमें रसूनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी, चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सरदार, वासुदेव आदित्यदेब, आकलू धीवर, उपेन महतो, बासु घुनिया, सनातन मार्डी व ईश्वर गोप को शामिल किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--