कैंसर पीड़ित शिक्षक सुबर्तो आदित्य को आर्थिक सहयोग करते शिक्षक संघ के सदस्य || Members of the Teachers Association financially supporting cancer-afflicted teacher Suborto Aditya

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कैंसर के इलाज के लिए शिक्षकों की आर्थिक मदद


मुसाबनी (सोनू कुमार सिंह) - अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मुसाबनी इकाई की ओर से मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान के नेतृत्व में रविवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेरेंगा के पारा शिक्षक सुब्रतो आदित्य से मिल कर उनका हाल चाल जाना। ज्ञात हो कि पारा शिक्षक सुबर्तो आदित्य माउथ कैंसर से पीड़ित हैं। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की मुसाबनी प्रखंड के सभी शिक्षक एवं पटमदा की कुछ साथियों ने आपसी सहयोग से 61,500 राशि जुटा कर सुब्रतो आदित्य को इलाज कराने के लिए दिया । अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मुसाबनी प्रखंड के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेरेंगा के पारा शिक्षक सुबर्तो अदित्य जो माउथ कैंसर से पिड़ित हैं । जिनका इलाज कोलकाता में चल रहा है उनका ऑपरेशन 10 अप्रैल को होने जा रहा है जिसमें काफी धन की आवश्यकता है पिछले महीने भी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुसाबनी इकाई ने , नाककाटी प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक मंगल हेम्ब्रम को ₹31000 सहयोग राशि दिया था। पिछले कई वर्षों से यह संघ अपने संघ के अलावा समाज व अन्य शिक्षक समाज की भी सुख दुख में सहायता करता आ रहा है। मौके पर प्रखंड के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान के साथ-साथ संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो जिला कमेटी के संयुक्त सचिव राजकुमार रौशन ,उपाध्यक्ष बासेत मार्डी, उप कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार कर्ण संघ के सचिव विवेकानंद दास, संगठन सचिव गंगाधर महतो ,कोष अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद जिला प्रतिनिधि परवेज अंसारी , राजू कुमार पूरी ,तपन कुमार चंद्र, प्रेस प्रवक्ता संजय दास , संगठन सचिव गंगाधर महतो आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--