ईचागढ़ में जगह जगह किया गया पदयात्रियों का स्वागत || Pedestrians were welcomed from place to place in Ichagarh


ईचागढ़ - वीर शहीद रघुनाथ महतो यूथ ब्रिगेड छोटानागपुर के तत्वावधान एवं आदिवासी कुड़मी समाज के सहभागिता से चुआड़ विद्रोह के महानायक व देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो के जन्मस्थली नीमडीह प्रखंड के घुंटियाडीह गांव से सिल्ली प्रखंड के शहीद स्थल गढ़तेंतेर लोटा-कीता गांव तक पदयात्रा (सेउरने डहर बेढ़ा) निकाला गया है। जिसका आज तीसरा दिन है।

गौरतलब है कि शहीद जन्म स्थल से मिट्टी संग्रह कर 150 लोगों की पदयात्रा शुभारम्भ 01अप्रैल 2023 को जन्मस्थली घुंटियाडीह गांव से प्रारंभ हुआ है और 5 अप्रैल को शहादत दिवस के दिन शहीद स्थल तक पहुंचना है। इधर रविवार को पदयात्रियों की रात्रि विश्राम इंटर कॉलेज तिरुलडीह में व्यवस्थित रहा। आज सुबह 9 बजे कॉलेज के प्राचार्य उपेंद्र चंद्र महतो,प्रो. हृदयरंजन महतो एवं अन्य कॉलेज परिवार के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक पदयात्रियों को विदा किए। साथ में चल रहे आदिवासी कुड़मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत काड़ुआर ने कहा कि शहिदों को आदर्श मानकर आगे बढ़ने वालोें के लिए सम्मान और स्थान के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं होती। बाकी काबिले तारीफ है कॉलेज की आतिथ्य सत्कार की व्यवस्थाएं। बढ़ते क्रम में सितु स्थित मिलन चौक के समीप सैकड़ों विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों द्वारा 'शहीद मिट्टी कलश' को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर भव्य रूप से स्वागत किया गया। साथ ही शहीद रघुनाथ महतो के जीवन वृत्तांत को सभी विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों को सुनाया गया । अंत में नमन करते हुए सभी पदयात्रियों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी हुई। आज की रात्रि विश्राम राढ़ु नदी के तट पर होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुणधाम मुतरुआर प्रभात कुमार महतो, देवेंद्रनाथ महतो, अर्जुन महतो, रमेश महतो, रक्षित महतो,विजय महतो आदि ने अहम भूमिका निभाकर धन्य हुए।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--