छात्र संगठनों ने किया जागरूक व पुतला दहन कार्यक्रम || Student organizations did awareness and effigy burning program


ईचागढ़ (अरूण माझी) - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक के सितु बजार के पास शनिवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने 60-40 नियोजन निति के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया । छात्र छात्राओं ने पिलीद स्टेडियम में बैठक कर छात्र छात्राओं को जागरूक किया। विभिन्न छात्र संगठनों ने एकता का परिचय देते हुए पिलीद स्टेडियम से मिलन चौक व सितु बाजार तक शांति पूर्ण ढंग से जुलूस निकाला व सितु बाजार के पास मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। वहीं छात्रों ने 60-40 नाई चोलतोउ ।
झारखंड सरकार होश में आओ, लड़के लेंगे अधिकार, छात्र एकता जिंदाबाद आदि नारों के साथ पुतला दहन किया। वहीं विद्रोही बिष्णु पद महतो ने कहा कि हर राज्य में स्थानीय व नियोजन निति है और हमारे यहां 60 -40 की निति बना है, तो झारखंड बनने का मतलब क्या है। उन्होंने कहा कि 3 अप्रैल को अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरे प्रदेश के छात्र छात्राओं का हुजूम आंदोलित होगा । उन्होंने कहा कि छात्र की भावनाओं को सरकार समझे । उन्होंने कहा कि जब जब छात्र क्रांति हुई तब तब परिवर्तन हुआ । कहा कि 60-40 को जबतक नहीं हटाया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर फूलचांद महतो, गोपेश , वशिष्ठ नारायण महतो, बंशीधर ,राकेश, त्रिलोचन, भवतारण महतो , चैतन महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--