--ADVERTISEMENT--

13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24,संत विवेका इंगलिश स्कूल की आसान जीत, मधुसूदन पब्लिक स्कूल को हराया , 13th Gyan Chand Jain Inter School Cricket Competition 2023-24, Easy victory of Sant Viveka English School, defeated Madhusudan Public School

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रातः सात बजे से खेले गए आज के मैच में टॉस मधुसूदन पब्लिक स्कूल के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया की पूरी टीम 16.3 ओवर में मात्र 58 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज रौशन सिंह रहा जिसने चार चौकों की मदद से 18 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। संत विवेका स्कूल की ओर से प्रिंस कुमार यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र ग्यारह रन देकर चार खिलाड़ियों को पैविलियन की राह दिखाई। पृथ्वीराज विश्वकर्मा ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि प्रिंस महाराणा एवं यश कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी। 
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत विवेका की टीम ने 10 ओवर में 61 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस प्रयास में उनके दो खिलाड़ी आउट भी हो गए। संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल की ओर से पियुष कुमार ने चार चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 23 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मधुसूदन पब्लिक स्कूल की ओर से त्रिनाथ प्रधान ने 13 रन देकर एक विकेट हासिल किए जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संत विवेका इंगलिश स्कूल की ओर से शानदार गेंदबाजी कर चार महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले प्रिंस कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले चाईबासा के अमन अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया। इससे पूर्व पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से सदस्य गुरमीत सिंह द्वारा अमन अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया जबकि जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने उन्हें समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--