--ADVERTISEMENT--

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने चक्रधरपुर विधानसभा के बंदगांव प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान | BJP candidate Geeta Koda launched public relations campaign in Bandgaon block of Chakradharpur assembly.

झामुमो भ्रष्टाचार में गले तक डूबे  हैं : गीता कोड़ा 


Chakradharpur : नरेंद्र मोदी जी विगत 10 वर्षों से आदिवासियों की लगातार चिंता कर कार्य कर रहें है,भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने  शनिवार को बंदगांव प्रखंड के जनता से समर्थन के लिए चाकी बाजार,हेसाडीह, सावनियाँ, बंदगावँ,जलसर गाँव के ग्रामीणों से जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान श्रीमती कोड़ा ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश पहले प्रधानमंत्री हैं जो भगवान बिरसा मुंडा जी के घर जाकर उनके वंशजो को प्रणाम किये। आज  एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू  देश का राष्ट्रपति बनावाया,मोदी जी बंदगावँ प्रखंड के 1617 गरीब आदिवासी परिवार वालों को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना , फ्री में घर बनवाकर दिए,177 लोंगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं,बदंगावँ प्रखंड के 81708 ग्रामीणों को  के लिये फ्री में राशन 3 वर्षों से दे रहे हैं और आगे 5 वर्षों तक देंगें,6949 किसानों को विगत 5 वर्षों से  6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देकर,किसानों का सम्मान किये , प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना से अबतक 13941घरों तक शुद्ध पीने का पानी पाइप लाइन से पहुंचाए।

    गीता कोड़ा ने ग्रामीणों को बताया कि इन योजनाओं के अलावे भी महिलाओं,युवाओं के साथ देश के हर वर्ग के लोंगों के लिये सैकड़ों जन कल्याणकारी योजना चलवा रहें है,सबकी भला करनेवाले प्रधानमंत्री को एक फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मैं आपसभी से कमल फूल निशान में वोट मांगने आई हूं।
  

गीता कोडा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के इंडि गठबंधन वाले जनता की सुधि लेने भी आपके पास नही आते,बंदगावँ प्रखंड का पिछड़ापन होना यही साबित करता है,इनका एक सूत्र अभियान केवल जनता को दिगभर्मित कर वोट मांगना ,ये भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हुए हैं,इनके पूर्व मुख्यमंत्री जमीन जालसाजी के केस में जेल में बंद है ,जिसके बदनामी से बचने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले तरह तरह के झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का कुटिल प्रयास कर रहे हैं, न्यायालय की कार्यप्रणाली पर भी उंगली उठा रहे हैं। 

गीता कोडा ने ग्रामीणों से कहा कि इनके हथकंडों से भयभीत होने की जरूरत नही है,आपके साथ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं,सबकी रक्षा  प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगें।जनसम्पर्क कार्यक्रम में मंडल अध्य्क्ष राजेन्द्र मछुवा,पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, दुम्बी सोरेन,मालती गिलुवा,बिजय मेलगाण्डी,रीता सामड,रामेश्वर मछुवा,बन्धगाँव मुखिया करम मुंडारी,उप मुखिया प्रदीप बोदरा,संपदा मुखिया कानू तैसुम,वार्ड सदस्य बुधराम डांगा,एस टी मोर्चा अध्यक्ष सुनील हेम्ब्रम,महिला मोर्चा अध्यक्ष कुंवारी मुंडा,सूरज तांती,सिकंदर राम,दमयंती नाग,परेश मंडल,दारा महतो के अलावे कई कार्यकर्ता साथ रहे।।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--