--ADVERTISEMENT--

मोदी सरकार में झारखंडी अस्मिता-अस्तित्व खतरे में: जोबा माझी ,Jharkhandi identity and existence in danger in Modi government: Joba Majhi


जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए संघर्षरत है जोबा माझी : मंत्री दीपक बिरुवा

Chakradharpur

 सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने सोमवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान बड़ानंदा, पोखरपी, पोटोबेड़ा गांव में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में झारखंड की अस्मिता-अस्तित्व खतरे में है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है। इस तानाशाही सरकार में समाज का हर वर्ग त्रस्त है। कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में लोकतंत्र, आदिवासियों का आरक्षण, संविधान खतरे में है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से हेमंत सोरेन और महागठबंधन की मजबूती के लिए चुनाव में समर्थन की अपील की। आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जोबा माझी हमेशा जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए संघर्षरत रहती है। दीपक बिरुवा ने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों झूठे है। बार-बार पूछे जाने पर इनकार के बावजूद भाजपा में चले गए। मंत्री ने ग्रामीणों से जोबा माझी को जिताने की अपील की। इससे पूर्व प्रत्याशी जोबा माझी और मंत्री का बड़ा नंदा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों एवं पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, राजू लागुरी, मुखिया हीरामुनी केराई, मुंडा बलराम बोबोंगा, लक्ष्मी नारायण लागुरी, मंजूरा सिंकू, बामिया माझी, कुतुबुद्दीन खान, सुभाष बनर्जी, कानू राम लागुरी, नवाज हुसैन, आमिर हिंदुस्तानी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--